Advertisement
Advertisement
Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मयंक अग्रवाल का धमाका, साउथ को दिलाई पहली जीत

मुंबई, 16 फरवरी | गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद मयंक अग्रवाल के तेज-तर्रार 70 रनों की बदौलत दक्षिण क्षेत्र ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पश्चिम क्षेत्र को पांच विकेट से हरा दिया। दक्षिण क्षेत्र की

Advertisement
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मयंक अग्रवाल का धमाका, साउथ को दिलाई पहली जीत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मयंक अग्रवाल का धमाका, साउथ को दिलाई पहली जीत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 16, 2017 • 06:04 PM

मुंबई, 16 फरवरी | गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद मयंक अग्रवाल के तेज-तर्रार 70 रनों की बदौलत दक्षिण क्षेत्र ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पश्चिम क्षेत्र को पांच विकेट से हरा दिया। दक्षिण क्षेत्र की इस टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। इससे पहले हुए दो मैचों में उसे हार ही मिली थी। इस जीत के बाद उसके अब चार अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर। पश्चिम क्षेत्र की तीन मैचों में यह दूसरी हार है और उसके भी चार अंक हैं लेकिन नेट रन रेट ज्यादा होने के कारण वह अंकतालिका में दक्षिण से एक स्थान आगे है।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर खेलने उतरी पश्चिम क्षेत्र के बल्लेबाज दक्षिण क्षेत्र की नियंत्रित गेंदबाजी के कारण निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 140 रन ही बना पाए। आसान से लक्ष्य को दक्षिण क्षेत्र ने 17.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।  VIDEO: टी- 20 टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने किया धमाल, जमाए लगातार तीन छक्के

उसको मयंक ने 46 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए जीत की दहलीज पर पहुंचाया। वह 136 के कुल स्कोर पर आउट हुए। मंयक के अलावा उनके जोड़ीदार विष्णु विनोद ने सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा दिनशे कार्तिक (17) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। 

विनोद और मयंक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। विनोद के जाने के बाद मयंक ने एक छोर से अकेले टीम को जीताने बिड़ा उठाया और कामयाब भी रहे। अंत में पवन देशपांड ने (नाबाद 9) और मुरुगुन अश्विन (नाबाद 1) ने दक्षिण क्षेत्र की पहली जीत की औपचारिकता पूरी की। 

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पश्चिम क्षेत्र की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान पार्थिव पटेल (10) 25 के कुल योग पर पवेलियन में बैठ गए। यहां से दक्षिण क्षेत्र के गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेते हुए पश्चिम क्षेत्र को संभलने का मौका नहीं दिया। उसके लिए दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया। इरफान पठान और आदित्य तारे ने 26-26 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शेल्डन जैकश्न ने 23 रनों की पारी खेली। दक्षिण क्षेत्र की ओर से चामा मिलिंद ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। राहिल शाह, अश्विन और शंकर को दो-दो विकेट मिले।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 16, 2017 • 06:04 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement