इंग्लैंड को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से पटखनी देने के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है और अब विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का सामना केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूज़ीलैंड के साथ होगा।
हालांकि, दोनों टीमों के बीच 18 से 22 जून को होने वाले इस बहुप्रतीक्षित फाइनल किस मैदान पर खेला जाएगा इस बात पर मुहर लगना अभी बाकी है लेकिन इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स की बजाए साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस बारे में कहा है कि फाइनल मुकाबले के आयोजन स्थल को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
क्रिकबज्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हैंपशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के इस घरेलू मैदान की तैयारियों की जांच की है। तैयारियों का जायजा लेने के बाद ये मैदान फाइनल मुकाबले के लिए पहली पसंद बन कर उभरा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या लॉर्ड्स की जगह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जाएगा।