NZ vs SL: सुरंगा लकमल की गेंदबाजी का कहर, न्यूजीलैंड की पहली पारी 178 रनों पर आउट
26 दिसंबर। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 178 रनों के जबाव में 4 विकेट पर 88 रन बना लिए
26 दिसंबर। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 178 रनों के जबाव में 4 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं।
Trending
आपको बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की जिसके कारण न्यूजीलैंड की पहली पारी केवल 178 रनों पर आउट हो गई।
श्रीलंका के तरफ से सुरंगा लकमल ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे। सुरंगा लकमल के अलावा लहिरु कुमारा ने 3 विकेट चटकाए। दिलरुवान परेरा को एक विकेट मिला।
न्यूजीलैंड के तरफ से बीजे वाटलिंग ने 46 रन बनाए और साथ ही गेंदबाज टीम टिम साउथी ने 68 रन की पारी खेली जिसके कारण ही न्यूजीलैंड की टीम किसी तरह से 150 के पार पहुंच सकी।
टीम साउथी और बीजे वाटलिंग ने 7वें विकेट के लिए108 रन की पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को संभालने का काम किया।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के भी 4 विकेट गिर गए हैं। एंजेलो मैथ्यूज 27 रन और रोशेन सिल्वा 15 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम साउथी ने गेंदबाजी से भी कमाल किया है और अबतक 3 विकेट चटका चुके हैं।