2 गेंदों में खत्म हुआ 20 ओवर का खेल, इंटरनेशनल मैच में बने अजब-गजब रिकॉर्ड
स्पेन और Isle of Man के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में एक टीम 10 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई, वहीं दूसरी टीम ने 2 गेंदों में 2 छक्के जड़कर जीत हासिल की।
क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है और ऐसा अक्सर ही साबित होता रहा है। हाल ही में बीते रविवार (26 फरवरी) को भी एक ऐसी घटना घटी है जिसे जानकर सभी क्रिकेट फैंस हैरान हैं। दरअसल, स्पेन और Isle of Man के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में जहां एक टीम 10 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हुई, वहीं दूसरी टीम ने महज 2 गेंदों में रन चेज करके इस मुकाबले को सुर्खियों में लाकर खड़ा कर दिया है। इस मैच के कई गजब और शर्मनाक रिकॉर्ड बने हैं।
Spain और Isle of man के बीच खेले गए मुकाबले में Isle of man को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला था, लेकिन यहां उनकी टीम का एक भी खिलाड़ी डबल डिजिट में रन नहीं बना सका और उनकी पूरी टीम सिर्फ 10 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इस दौरान उनकी टीम के 6 खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर आउट हुए। वहीं टॉप स्कोरर joseph Burrows ने सबसे ज्यादा 4 रन बनाए। George Burrows, Luke Ward और jacob Butler 2-2 रन बनाकर आउट हुए।
Trending
बता दें कि स्पेन के गेंदबाज़ कहर बनकर विपक्षी टीम पर बरस रहे थे। इस दौरान मोहम्मद कामरान ने 4 ओवर में महज 4 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं Atif Mehmood ने 4 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये थे। Lorne Burne ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और 2 विकेट हासिल कर लिये। इस मैच में Isle of man की टीम 8.4 ओवर में सिमट गई थी।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
20 ओवर में स्पेन को 11 रनों का लक्ष्य हासिल करना था जिसे उनके सलामी बल्लेबाज़ Awais Ahmed ने महज 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़कर पूरा कर दिया। इस मुकाबले के पूरा होने के साथ अब कई अजब-गजब और शर्मनाक रिकॉर्ड बन चुके हैं। यह ऐसा पहला इंटरनेशनल मैच बन चुका है, जिसमें सबसे छोटा स्कोर (10 रन ऑलआउट) बना है। इसके अलावा सबसे ज्यादा रन रेट (39) और 118 गेंदों के अंतर से जीत का रिकॉर्ड भी इस मैच में बना है।