WATCH कमेंट्री के दौरान शेन वार्न ने कर दी पुजारा के आउट होने की भविष्यवाणी, फिर हुई ऐसी अनोखी घटना
9 दिसंबर। भारतीय गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी कर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैट के चौथे दिन रविवार का खेल...
9 दिसंबर। भारतीय गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी कर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैट के चौथे दिन रविवार का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर केवल 104 रन ही बनाए हैं।
भारतीय टीम की ओर से मिले 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को अभी 219 रनों की जरूरत है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
Trending
इससे पहले पुजारा और रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत की टीम को दूसरी पारी में 307 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
आपको बता दें कि नाथन लियोन ने गजब की गेंदबाजी की और भारतीय टीम की दूसरी पारी में 6 विकेट लेने में सफल रहे। इतना ही नहीं लियोन ने रहाणे और पुजारा को भी आउट करने में सफलता पाई।
इसके अलावा भारत की दूसरी पारी के दौरान जब पुजारा नाथन लियोन की गेेंद पर आउट हुए तो उस ओवर के दौरान कमेंट्री बॉक्स से शेन वार्न ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि पुजारा लियोन के इसी ओवर के आखिरी गेंद पर आउट हो सकते हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
हुआ ये कि 88वें ओवर में नाथन लियोन की लगातार 5 गेंद पर पुजारा बल्लेबाजी के दौरान काफी असहज होकर खेलें ऐसे में नाथन लियोन के छठी गेंद फेंकने से पहले ही कमेंट्री के दौरान शेन वार्न ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि यदि लियोन पिछली 5 गेंद की तरह आखिरी गेंद भी कर पाने में सफल रहे तो पुजारा आउट हो सकते हैं।
छठी गेंद पर लियोन ने बिल्कुल ही पिछली गेंद की तरह गेंद फेंकी और पुजारा कैच आउट हो गए और शेन वार्न की भविष्यवाणी सच साबित हो गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
देखिए वीडियो
"There you go, there you go... the wicket! You've called it Shane Warne, absolutely perfect" @ShaneWarne was on the money with this one pic.twitter.com/iWMt1DUV1A
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 9, 2018