VIDEO: निकोलस पूरन ने अपनी गेंदबाजी से मचाया कोहराम,OUT होने के बाद सिर झुकाकर बैठा रहा बल्लेबाज
Pakistan vs West Indies 3rd ODI: वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran Bowling) ने रविवार (12 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से कहर बरपाया। निकोलस ने दस ओवरों में 48 रन देकर...
Pakistan vs West Indies 3rd ODI: वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran Bowling) ने रविवार (12 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से कहर बरपाया। निकोलस ने दस ओवरों में 48 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और फखर जमान (35), इमाम उल हक (62), मोहम्मद हारिस (0) और मोहम्मद रिजवान (11) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पूरन वैसे विकेटकीपर हैं। लेकिन शाई होप कीपिंग कर रहे थे इसलिए इस मुकाबले में वह बतौर फील्डर खेल रहे थे।
Trending
पूरन ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे फखर जमान को क्लीन बोल्ड कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट हासिल किया। इमाम के साथ मिलकर फखर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े और इसके बाद 17वें ओवर में पूरन ने इस साझेदारी को तोड़ा।
ऑफ स्पिनर पूरन 13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। पहले दो ओवर में उन्होंने 13 रन दिए और फिर तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर अपनी फिरकी से फखर जमान को बोल्ड कर दिया। आउट होने के बाद जमान इतने निराश हुए कि वह सिर नीचे कर के बैठे रहे।
First international wicket for West Indies skipper Nicholas Pooran
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 12, 2022
End of a fine opening stand #PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/ltXA9PZ9eP
बता दें कि इस मैच से पहले पहले पूरन ने इंटरनेशल क्रिकेट में सिर्फ तीन गेंदें डाली थीं। वहीं घरेलू क्रिकेट में 6 गेंदें।
इसके बाद 23वें ओवर में पूरन ने इमाम और हारिस को अपना शिकार बनाया। अपना कोटा खत्म करने से पहले उन्होंने रिजवान को भी चलता कर दिया।