VIDEO: निकोलस पूरन ने अपनी गेंदबाजी से मचाया कोहराम,OUT होने के बाद सिर झुकाकर बैठा रहा बल्लेबाज (Image Source: Google)
Pakistan vs West Indies 3rd ODI: वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran Bowling) ने रविवार (12 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से कहर बरपाया। निकोलस ने दस ओवरों में 48 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और फखर जमान (35), इमाम उल हक (62), मोहम्मद हारिस (0) और मोहम्मद रिजवान (11) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पूरन वैसे विकेटकीपर हैं। लेकिन शाई होप कीपिंग कर रहे थे इसलिए इस मुकाबले में वह बतौर फील्डर खेल रहे थे।
पूरन ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे फखर जमान को क्लीन बोल्ड कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट हासिल किया। इमाम के साथ मिलकर फखर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े और इसके बाद 17वें ओवर में पूरन ने इस साझेदारी को तोड़ा।