पाकिस्तानी स्पिनर सुफियान मुकीम ने तोड़ा उमर गुल का 15 साल पुराना रिकॉर्ड, T20I में हासिल किया ये बड़ (Image Source: Google)
सुफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) के पंजे की मदद से पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को तीन मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में 10 विकेट से हरा दिया। सुफियान ने इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वो अब T20I में पाकिस्तान की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए।
स्पिनर सुफियान ने दूसरे मैच में 2.4 गेंदबाजी करते हुए मात्र 3 रन खर्च किये और 5 विकेट अपने नाम किये। इसी के साथ उन्होंने गुल के 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए T20I में पाकिस्तान की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए।
Sufyan Moqim creates a record in his seventh T20I for Pakistan #ZIMvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/wzqe833M48
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 3, 2024
T20I में पाकिस्तान के गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े