Advertisement
Advertisement
Advertisement

मदल लाल ने कहा, स्प्लिट कप्तानी से भारत को होगा फायेदा,कहा- रोहित शर्मा बेहतर कप्तानी कर सकते हैं

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज मदन लाल (Madan Lal) स्प्लिट कप्तानी के समर्थन में उतरे हैं और उन्होंने कहा कि इससे भारतीय कप्तान विराट कोहली का दबाव कम होगा। मदन लाल ने आईएएनएस से कहा, "मेरे ख्याल से यह एक

IANS News
By IANS News September 14, 2021 • 14:18 PM
 Split captaincy is a good idea, Rohit Sharma can lead well says Madan Lal
Split captaincy is a good idea, Rohit Sharma can lead well says Madan Lal (Image Source: Twitter)
Advertisement

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज मदन लाल (Madan Lal) स्प्लिट कप्तानी के समर्थन में उतरे हैं और उन्होंने कहा कि इससे भारतीय कप्तान विराट कोहली का दबाव कम होगा।

मदन लाल ने आईएएनएस से कहा, "मेरे ख्याल से यह एक अच्छा विकल्प होगा। हम लोग फिलहाल बेहतर स्थिति में हैं। हम लोग भाग्यशाली हैं कि हमारे पास रोहित शर्मा हैं और जब भी विराट कोहली को लगे कि वह एक या दो फॉर्म में ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, उस वक्त रोहित आ सकते हैं और उनके पास काफी अनुभव है।"

Trending


उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इससे भारत को फायदा मिलेगा। मैंने पढ़ा है कि कोहली शायद वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ेंगे क्योंकि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जो अच्छी योजना है। मुझे नहीं पता यह महज अफवाह है या क्या है लेकिन स्प्लिट कप्तानी की योजना भारत को फायदा पहुंचाएगी। यह निर्भर करता है कि कोहली फिलहाल क्या सोच रहे हैं। भारत एक टीम के रूप में अच्छा कर रही है और यह हमने हाल ही में इंग्लैंड में देखा है। देखना होगा क्या होता है।"

ऐसी रिपोर्ट आई थी कि टी20 विश्व कप के बाद भारत के सीमित ओवरों की टीम के नेतृत्व में बड़ा बदलाव हो सकता है और कोहली जल्द ही बड़ा फैसला लेंगे। अगर कोहली कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हैं तो रोहित वनडे और टी20 टीम के कप्तान बन सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया था कि कोहली अपनी बल्लेबाजी में ध्यान केंद्रित करने के लिए यह फैसला लेने पर विचार कर रहे हैं।

हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को इन रिपोर्टो को खारिज किया था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

धूमल ने आईएएनएस से कहा था, "यह बकवास है और ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है। इस पर सिर्फ मीडिया में बातें चल रही हैं। बीसीसीआई ने कोई बैठक नहीं की है और स्प्लिट कप्तानी पर कोई चर्चा नहीं हुई है। कोहली सभी प्रारूपों में कप्तान बने रहेंगे।" 


Cricket Scorecard

Advertisement