Advertisement

खेल मंत्री ने भारतीय दृष्टिबधित क्रिकेट टीम को दी बधाई

नई दिल्ली, 12 फरवरी (CRICKETNMORE): युवा मामले एवं खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को रविवार को दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप खिताब जीतने पर बधाई दी। भारत ने रविवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में

Advertisement
विजय गोयल इमेज
विजय गोयल इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 12, 2017 • 10:52 PM

नई दिल्ली, 12 फरवरी (CRICKETNMORE): युवा मामले एवं खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को रविवार को दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप खिताब जीतने पर बधाई दी। भारत ने रविवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से मात देकर दूसरी बार यह खिताब जीता। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 12, 2017 • 10:52 PM

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को खिताबी जीत की बधाई देते हुए एक संदेश में गोयल ने कहा, "रियो पैरालम्पिक-2016 की सफलता के बाद दृष्टिबाधित क्रिकेट से जुड़ी भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप को कायम रखने के साथ ही भारतीय खेलों के इतिहास में एक नया गौरवशाली अध्याय जोड़ दिया है।" अश्विन को बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने दिया झटका, अश्विन ने अपनी गेंदबाजी के बारे में दिया हैरानी

Trending

गोयल ने कहा, "पाकिस्तान पर जोरदार विजय उल्लेखनीय है, क्योंकि मेहमान टीम ने इस वर्ष प्रतियोगिता में अपना विजयी अभियान लगातार जारी रखा था। हालांकि, उसे फाइनल में भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।"

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने दूसरी बार दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप खिताब जीता है। इससे पहले भारत ने 2012 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था। 

Advertisement

TAGS
Advertisement