Advertisement
Advertisement
Advertisement

BCCI ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए की टीमों की घोषणा,टीम इंडिया में चुने गए खिलाड़ियों की जगह इन्हें मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (10 सितंबर) को दलीप ट्रॉफी के लिए टीमों का ऐलान कर दिया 12 सितंबर से होने वाले दूसरे राउंड के मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने टीमों में कुछ बदलाव किए हैं। इंडिया ए

Advertisement
BCCI ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए की टीमों की घोषणा, टीम इंडिया में चुने गए खिलाड़ियों की जग
BCCI ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए की टीमों की घोषणा, टीम इंडिया में चुने गए खिलाड़ियों की जग (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 10, 2024 • 01:58 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (10 सितंबर) को दलीप ट्रॉफी के लिए टीमों का ऐलान कर दिया 12 सितंबर से होने वाले दूसरे राउंड के मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने टीमों में कुछ बदलाव किए हैं। इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव औऱ आकाश दीप को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इसलिए वह अगले राउंड में टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 10, 2024 • 01:58 PM

गिल की  जगह प्रथम सिंह (रेलवे), राहुल की जगह अक्षय वाडकर (विदर्भ सीए), जुरेल की जगह एसके राशिद (आंध्रा सीए), कुलदीप की जगह शम्स मुलानी और आकाश दीप की जगह आकिब खान (यूपीसीए) को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। 

Trending

मयंक अग्रवाल को इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है। 

इंडिया बी टीम से यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत भारतीय टीम में चुने गए हैं, उनकी जगह सुयाश प्रभुदेसाई और रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टीम में मौका मिला है। सरफराज खान को भी भारतीय टीम में चुना गया है लेकिन वह इंडिया बी टीम का हिस्सा भी हैं। हिमांशु मंत्री (मध्य प्रदेश सीए) को इंडिया बी टीम में सामिल किया गया है।

इंडिया डी टीम से अक्षर पटेल टीम इंडिया में चुने गए हैं, उनकी जगह निशांत संदू (हरियाणा सीए) टीम में आए हैं। तुषार देशपांडे चोट के कारण दूसरे राउंड से बाहर हो गए हैं और

उनकी जगह ली है इंडिया ए के विद्वथ कवरप्पा ने। 

बता दें कि दूसरे राउंड के लिए इंडिया सी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है

दूसरे राउंड के लिए बदलाव के साथ टीमें 

इंडिया ए टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एसके रशीद, शम्स मुलानी। आकिब खान।

इंडिया बी टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई , रिंकू सिंह, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर)।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

 इंडिया डी टीम: श्रेयस लायर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत ( डब्ल्यूके), सौरभ कुमार, संजू सैमसन (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, विद्वथ कवरप्पा
 

Advertisement

Advertisement