BCCI ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए की टीमों की घोषणा, टीम इंडिया में चुने गए खिलाड़ियों की जग (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (10 सितंबर) को दलीप ट्रॉफी के लिए टीमों का ऐलान कर दिया 12 सितंबर से होने वाले दूसरे राउंड के मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने टीमों में कुछ बदलाव किए हैं। इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव औऱ आकाश दीप को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इसलिए वह अगले राउंड में टीम का हिस्सा नहीं हैं।
गिल की जगह प्रथम सिंह (रेलवे), राहुल की जगह अक्षय वाडकर (विदर्भ सीए), जुरेल की जगह एसके राशिद (आंध्रा सीए), कुलदीप की जगह शम्स मुलानी और आकाश दीप की जगह आकिब खान (यूपीसीए) को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है।
मयंक अग्रवाल को इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है।