Advertisement

IPL 2019: धोनी के बिना CSK का निकला दम, हैदराबाद ने सीएसके को 6 विकेट से हराया, यह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच

17 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 33वें मैच में हैदराबाद ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सीएसके द्वारा दिए गए 133 रन के लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्कोरकार्ड हैदराबाद के लिए डेविड

Advertisement
IPL 2019: धोनी के बिना CSK का निकला दम, बड़े आसानी के साथ हैदराबाद ने सीएसके को 6 विकेट से हराया Ima
IPL 2019: धोनी के बिना CSK का निकला दम, बड़े आसानी के साथ हैदराबाद ने सीएसके को 6 विकेट से हराया Ima (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 17, 2019 • 11:18 PM

17 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 33वें मैच में हैदराबाद ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सीएसके द्वारा दिए गए 133 रन के लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 17, 2019 • 11:18 PM

हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने कमाल किया और तेजी से रन बनाकर सारा दबाव हैदराबाद की टीम पर से हटा दिया। डेविड वॉर्नर ने 25 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.4 ओवर में 66 रन की पार्टनरशिप कर सीएसके को मैच से बाहर कर दिया।

Trending

जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 61 रन की पारी खेली तो वहीं दीपक हुडा 13 रन बनाकर आउट हुए।

सीएसके की तरफ से दीपक चाहर और कर्ण शर्मा को 1 विकेट मिला तो वहीं इमरान ताहिर के खाते में 2 विकेट आए।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट पर 132 रन पर रोक दिया था। आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने शुरुआत तो शानदार की लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाने के चलते वह  सिर्फ पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी।

चेन्नई के लिए फॉफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 45, शेन वाटसन ने 31, अंबाती रायडू ने नाबाद 25 और इस मैच में कप्तानी कर रहे कप्तान सुरेश रैना ने महज 13 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी में राशिद खान ने दो और शहबाज नदीम, विजय शंकर तथा खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच

डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Advertisement

TAGS IPL 2019
Advertisement