पॉप स्टार 'रिहाना' के सपोर्ट में उतरे क्रिकेटर संदीप शर्मा, यूजर्स बोले-'अब तुम्हारा करियर खत्म'; डिलीट किया ट्वीट

हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था। रिहाना ने किसान आंदोलन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम इस बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं? हैशटैग फार्मर प्रोटेस्ट।' रिहाना के इस ट्वीट के बाद काफी बवाल मचा और भारतीय क्रिकेटर्स ने भी इसपर रिएक्ट करते हुए बाहरी लोगों को देश के अंदरूनी मामलों में दखल न देने की अपील की थी।
इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज क्रिकेटर संदीप शर्मा ने ट्वीट कर रिहाना का समर्थन करते हुए गंभीर सवाल उठाए हैं। हालांकि बाद में संदीप शर्मा ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है। संदीप ने ट्वीट के साथ एक लंबे चौड़े पोस्ट की तस्वीर भी शेयर की थी। इस पोस्ट में लिखा था, 'इस तर्क से किसी को भी एक-दूसरे की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि हर स्थिति किसी न किसी का अंदरूनी मामला होता है।'
Trending
संदीप शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि बहुत सारे लोग और विदेश मंत्रालय द्वारा भी पॉप स्टार रिहाना द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने पर उनकी यह कहते हुए आलोचना की गई कि यह देश का अंदरूनी मामला है। अगर इस लॉजिक को देखें तो फिर तो कोई भी किसी की परवाह नहीं करेगा।
Ur carrer over now
— Dileep kumar (@Dileep3194) February 4, 2021
youve risked your career
— hameedsk381 (@hameedsk381) February 4, 2021
Sincerely hope your IPL contract doesn't get cancelled after this. Respect bro.
— A (@iStraightEdge_) February 4, 2021
संदीप शर्मा ने अपने पोस्ट में कई देशों और हालत का उदाहरण भी दिया है। संदीप शर्मा के इस ट्वीट के बाद जहां कुछ यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों द्वारा इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि इस ट्वीट के बाद कहीं संदीप शर्मा के क्रिकेटिंग करियर पर ग्रहण ना लग जाए क्योंकि हो न हो उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बिल्कुल विपरीत जाकर अपनी बात कही है।