आईपीएल 2024 के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने शानदार कप्तानी से फैंस का दिल जीत लिया लेकिन चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने एक ऐसा फैसला भी लिया जिसके चलते वो सवालों के दायरे में आ गए हैं।
दरअसल, हुआ ये कि चेन्नई के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा के खिलाफ उन्होंने फील्ड में बाधा डालने (Obstructing the field) की अपील करने के कुछ देर बाद ही अपनी ये अपील वापस ले ली। ये घटना भुवनेश्वर कुमार द्वारा फेंके गए 19वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई जब जडेजा ने उनकी यॉर्कर गेंद को सीधा उनके हाथों में खेल दिया। बल्लेबाज को क्रीज से बाहर देखकर, भुवनेश्वर ने स्टंप्स पर हिट करने की कोशिश की लेकिन जडेजा जो पॉपिंग क्रीज के अंदर वापस जाने की कोशिश कर रहे थे, थ्रो के रास्ते में आ गए और गेंद उनके जा लगी।
इस घटना के बाद, ऑन-फील्ड अंपायर रोहन पंडित और यशवंत बर्डे ने इसे तीसरे अंपायर को रेफर करने का फैसला किया। हालांकि, SRH के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी अपील वापस लेकर हर किसी को हैरान कर दिया। कमिंस के इस फैसले को कुछ लोग खेल भावना का उदाहरण मान रहे हैं जबकि कुछ एक्सपर्ट्स और फैंस का मानना है कि ये उनका चालाकी भरा फैसला था क्योंकि जडेजा बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे थे और वो नहीं चाहते थे कि खतरनाक फॉर्म में चल रहे एमएस धोनी क्रीज़ में आते इसलिए उन्होंने अपनी अपील वापस ले ली।
Obstructing or not?
— JioCinema (@JioCinema) April 5, 2024
Skipper Pat Cummins opts not to appeal #SRHvCSK #IPLonJioCinema #TATAIPL pic.twitter.com/l85UXQEa4S