SRH vs CSK Playing XI: हैदराबाद में भिड़ेंगे सनराइजर्स और सुपर किंग्स, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
IPL 2024 में आज यानी 5 अप्रैल (शुक्रवार) को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज यानी 5 अप्रैल (शुक्रवार) को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है। ये मैच SRH के होम ग्राउंड, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि सीएसके और एसआरएस मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में होगा बदलाव
Trending
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के लिए सीएसके को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना होगा। दरअसल, सीएसके के तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान वापस बांग्लादेश लौट गए हैं। वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है जिस वजह से सीएसके को उनकी जगह टीम में किसी और खिलाड़ी को जगह देनी होगी। सुपर किंग्स की टीम में मुस्तफिजुर की जगह महेश थीक्षाना या शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है।
मयंक अग्रवाल पर हैं खतरे के बादल
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव होंगे ऐसा कहना मुश्किल है। लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को बेंच पर बिठाया जा सकता है। मयंक ने आईपीएल 2024 में अब तक तीन मैच खेले हैं और निराशाजनक प्रदर्शन किया है। वो 3 मेचों में सिर्फ 59 रन जोड़ पाए हैं। ऐसे में ऑरेंज आर्मी मयंक की जगह राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल कर सकती है।
ऐसी हो सकती हैं संभावित टीमें
Sunrisers Hyderabad Probable Playing XI: मयंक अग्रवाल/राहुल त्रिपाठी, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
Also Read: Live Score
Chennai Super Kings Probable Playing XI : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना/शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।