इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज यानी 5 अप्रैल (शुक्रवार) को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है। ये मैच SRH के होम ग्राउंड, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि सीएसके और एसआरएस मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में होगा बदलाव
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के लिए सीएसके को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना होगा। दरअसल, सीएसके के तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान वापस बांग्लादेश लौट गए हैं। वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है जिस वजह से सीएसके को उनकी जगह टीम में किसी और खिलाड़ी को जगह देनी होगी। सुपर किंग्स की टीम में मुस्तफिजुर की जगह महेश थीक्षाना या शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है।