Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants Dream11 Prediction, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सातवां मुकाबला गुरुवार, 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप ट्रेविस हेड को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये विस्फोटक बैटर गज़ब की फॉर्म में है और SRH के लिए पिछले मैच में 31 बॉल पर 67 रनों की तूफानी पारी खेल चुका है। गौरतलब है कि ट्रेविस हेड के पास 147 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 4003 रन बना चुके हैं।
इतना ही नहीं, पिछले आईपीएल सीजन वो SRH के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने IPL 2024 में 15 मैच खेलते हुए 40.50 की औसत और 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड के आंकड़ें देखते हुए उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप निकोलस पूरन या अभिषेक शर्मा का चुनाव कर सकते हो।