Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार, 02 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप संजू सैमसन को कैप्टन बना सकते हैं। सैमसन विकेटकीपर बैटर हैं और अब तक 9 मैचों में 77 की औसत से 385 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बैट से 4 अर्धशतकीय पारी निकली है। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 3 शतक और 44 अर्धशतक दर्ज हैं, ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर ट्रेविस हेड को चुन सकते हो। हेड टूर्नामेंट में गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और 8 मैचों में 211 की स्ट्राइक रेट से 338 रन बना चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि वो टूर्नामेंट में एक शतक भी ठोक चुके हैं।