Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए पहले मुकाबले में केन विलियमसन जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। फैंस थर्ड अंपायर द्वारा दिए गए फैसले के बाद ट्विटर पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। दरअसल हुआ यूं कि हैदराबाद की बल्लेबाजी के दूसरे ओवर के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की चौथी गेंद पर केन विलियमसन के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों की तरफ चली गई।
हालांकि, संजू सैमसन कैच लेने में कामयाब ना हो सके और गेंद उनके हाथों से छटककर स्लिप की तरफ चली गई। स्लिप पर खड़े देवदत्त पडिक्कल ने कैच पकड़ा लेकिन पहली झलक में देखने के बाद पता नहीं चल पा रहा था कि देवदत्त पडिक्कल ने ठीक से कैच पकड़ा है या नहीं। ऑनफील्ड अंपायर ने थर्डअंपायर को फैसला सुनाने के लिए कहा।
थर्ड अंपायर द्वारा कुछ देर तक इस कैच को देखा गया उसके बाद थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया। विलियमसन 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए। इस कैच के बारे में यूजर्स जमकर चर्चा कर रहे हैं और थर्ड अंपायर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
How this is OUT ?
— Mr A(@amMrfeed) March 29, 2022
Horrible decision by Umpire K Ananthapadmanabhan.
Another umpiring blunder in #IPL .#IPL2022 #Williamson #SunrisersHyderabad #SRH #SRHvRR #Pune #SanjuSamson pic.twitter.com/5dlxq38fCO