आउट या नॉटआउट? जमीन से छुई गेंद फिर भी केन विलियमसन को दिया आउट, देखें VIDEO
SRH के कप्तान केन विलियमसन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और महज 2 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, जिस तरह से वो आउट हुए उसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए पहले मुकाबले में केन विलियमसन जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। फैंस थर्ड अंपायर द्वारा दिए गए फैसले के बाद ट्विटर पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। दरअसल हुआ यूं कि हैदराबाद की बल्लेबाजी के दूसरे ओवर के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की चौथी गेंद पर केन विलियमसन के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों की तरफ चली गई।
हालांकि, संजू सैमसन कैच लेने में कामयाब ना हो सके और गेंद उनके हाथों से छटककर स्लिप की तरफ चली गई। स्लिप पर खड़े देवदत्त पडिक्कल ने कैच पकड़ा लेकिन पहली झलक में देखने के बाद पता नहीं चल पा रहा था कि देवदत्त पडिक्कल ने ठीक से कैच पकड़ा है या नहीं। ऑनफील्ड अंपायर ने थर्डअंपायर को फैसला सुनाने के लिए कहा।
Trending
थर्ड अंपायर द्वारा कुछ देर तक इस कैच को देखा गया उसके बाद थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया। विलियमसन 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए। इस कैच के बारे में यूजर्स जमकर चर्चा कर रहे हैं और थर्ड अंपायर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
How this is OUT ?
— Mr A(@amMrfeed) March 29, 2022
Horrible decision by Umpire K Ananthapadmanabhan.
Another umpiring blunder in #IPL .#IPL2022 #Williamson #SunrisersHyderabad #SRH #SRHvRR #Pune #SanjuSamson pic.twitter.com/5dlxq38fCO
एक यूजर ने लिखा, 'यदि आप कभी भी अपने दिन के बारे में दुखी महसूस करते हैं, तो केन विलियमसन के बारे में सोचें जो इस ड्रॉप कैच पर आउट हो गए थे। अंपायर 3डी चश्मा पहनकर अपना काम कर रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, 'पडिक्कल के सामने गेंद स्पष्ट रूप से उछली। गेंद के नीचे उनकी उंगलियां नहीं थीं।'
Poor umpiring or something fishy don't know what it is but it really takes some guts to give such poor decisions by 3rd umpire when ball clearly bounced. Even someone on 480p can tell that it is bounced before caught. How the hell is this frekin out?#SRHvsRR #KaneWilliamson #IPL pic.twitter.com/RtNilqF31O
— Prakhar Sharma (@prakhar_333) March 29, 2022
If you ever feel sad about your day, just think about Kane Williamson who was given out on this drop catch. umpires doing their work with 3D glasses pic.twitter.com/x1IaOMBd5a
— Akshat (@AkshatOM10) March 29, 2022
Baffling that Kane Williamson was given out.
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) March 29, 2022
The ball clearly bounced in front of Padikkal. He didn't have his fingers underneath the ball.#SRHvRR | #IPL2022 pic.twitter.com/UrLio8MO3d
वहीं अन्य यूजर भी अंपायर के इस फैसले पर जमकर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में एक के बाद एक हैदराबाद के विकेट गिरते रहे।
यह भी पढ़ेें: किस्मत के घोड़े पर सवार जोस बटलर, भुवनेश्वर कुमार से हुई बड़ी चूक