अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही तो इसके पीछे सबसे बड़ी वजह मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे डेविड वार्नर थे। हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वॉर्नर एक बुरे दौर से गुजर रहे थे। आईपीएल फ्रेंचाईजी सनराईजर्स हैदराबाद ने तो उन्हें ना सिर्फ कप्तानी से हटा दिया था बल्कि प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया था।
हैदराबाद की टीम ने वॉर्नर के साथ ये बर्ताव क्यों किया। इस सवाल का जवाब हर क्रिकेट फैन जानना चाहता है और अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने अब खुद खुलासा किया है कि वार्नर को उस दौर से क्यों गुजरना पड़ा था और ऐसा क्या हुआ था कि वॉर्नर जैसे स्टार खिलाड़ी को कप्तानी के साथ-साथ प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था।
मूडी जो SRH में क्रिकेट के निदेशक भी हैं, ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में इस बारे में खुलकर बताते हुए कहा, “डेविड वार्नर एक प्रतिष्ठित टी 20 खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन वॉर्नर जैसे लोगों को सिर्फ इस फॉर्मेट में स्टार कहना गलत है। वो एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। इस वर्ल्ड कप तक आने से पहले उनकी स्थिति थोड़ी निराशाजनक थी। उन्हें सनराइजर्स टीम से बाहर कर दिया गया था।"