अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में श्रीलंका के युवा स्टार बल्लेबाज विरान चामुदिथा ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जापान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में चामुदिथा ने 192 रन ठोककर टूर्नामेंट इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
शनिवार, 17 जनवरी को खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप-C मुकाबले में श्रीलंका के 17 वर्षीय ओपनर विरान चामुदिथा ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। नामीबिया के विंडहोक स्थित क्रिकेट ग्राउंड में जापान के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में चामुदिथा ने 143 गेंदों पर 192 रन की विस्फोटक पारी खेली।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 26 चौके और 1 छक्का जड़ा। चामुदिथा ने दूसरे ओपनर डिमंथा महाविथाना के साथ पहले विकेट के लिए 43.5 ओवर में 328 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। महाविथाना ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 125 गेंदों पर 115 रन बनाए। ये साझेदारी अंडर-19 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। इससे पहले, 27 जनवरी 2016 को फिजी के खिलाफ इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डैन लॉरेंस ने जैक बर्नहैम के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे साझेदारी के रुप में दूसरे विकेट के लिए 303 रन जुटाए थे।