तीसरा टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम 5 विकेट पर 214 रन (पूरा ()
13 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में श्रीलंका की टीम ने पहले दिन का खेल खतम होने तक 5 विकेट पर 214 रन बना लिए थे। श्रीलंका के तरफ से दिनेश चंदिमल 64 रन बनाकर खेल रहे थे तो वहीं धनंजया डी सिल्वा ने शानदार शतक 116 रन जमाए। खेल खतम होने तक दोनों बल्लेबाज नॉट आउट थे।
श्रीलंका की पहली पारी: 214/5, स्टंप (पहला दिन), धोनी ने खोला राज क्यों वो चाहते थे तीन खिलाड़ियों को वनडे से बाहर करना
कौशल सिल्वा कैच स्टीव स्मिथ बॉलिंग मिशेल स्टार्क 0(15)
दिमुथ करुनारत्ने बोल्ड मिशेल स्टार्क 7(34)