श्रीलंका के ऑलराउंडर डुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage Father) के पिता सुरंगा वेल्लालेज का गुरुवार 18 सितंबर को निधन हो गया। यह दुखद घटना उस समय हुई जब डुनिथ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का मुकाबला खेल रहे थे।
22 साल वेल्लागे को अपने पिता की मृत्यु की खबर मैच के बाद ही पता चली। श्रीलंका ने इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट के सुपर 4 दौर में जगह बनाई। मैच खत्म होते ही वेल्लालागे श्रीलंका में घर के लिए रवाना हो गए।
वेल्लालागे के अब एशिया कप 2025 के बाकी मुकाबलों में खेलने को लेकर संदेह है। बता दें कि श्रीलंका को अभी एशिया कप में कम से कम तीन मैच औऱ खेलने है, 20 सितम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ, 23 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ और 26 सितम्बर को भारत के खिलाफ।
Moments after the match concluded, he was informed of the tragic passing of his father, Suranga Wellalage, following a sudden heart attack in Colombo. pic.twitter.com/AVS7ECjjHP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 18, 2025