श्रीलंकाई ऑलराउंडर Isuru Udana ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के खिलाफ थे सीरीज का हिस्सा
श्रीलंका के ऑलराउंडर इसुरु उदाना (Isuru Udana) ने शनिवार (31 जुलाई) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि इसे लेकर श्रीलंका क्रिकेट द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 2009 में डेब्यू करने...
श्रीलंका के ऑलराउंडर इसुरु उदाना (Isuru Udana) ने शनिवार (31 जुलाई) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ पिछले हफ्ते खेला गया दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला था। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
2009 में डेब्यू करने वाले उदाना ने श्रीलंका के लिए 21 वनडे और 35 टी-20 इंटनरेशनल मैच खेले जिसमें उनके नाम क्रमश: 18 और 27 विकेट दर्ज हैं। उदाना ने 2009 टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था औऱ उस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल पांच मैच खेले थे। इसके बाद 2012 में भारत के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया, दो मैच खेलने के बाद उन्हें अगले मैके के लिए सात साल इंतजार करना पड़ा।
Trending
33 वर्षीय उदाना हाल ही में भारत के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज का हिस्सा थे। जिसमें वह वनडे औऱ टी-20 सीरीज दोनो में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके।
बता दें कि श्रीलंका को सितंबर की शुरूआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी सरजमीं पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है और इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप। ऐसे में उदाना का जाना श्रीलंकाई टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।
Just heard that Isuru Udana has retired from international cricket. Thank you Isuru for the years of untiring service. You can surely be proud of your achievements. Happy retired life.
— Roshan Abeysinghe (@RoshanCricket) July 31, 2021