श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान एक बार फिर से चरिथ असलांका के हाथों में दी गई है। पहला मैच गुरुवार को पल्लेकेले में होगा, दूसरा मैच रविवार को दांबुला में और अंतिम मैच 16 जुलाई को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।
मौजूदा वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने शनिवार को कोलंबो में दूसरे मैच में श्रीलंका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है और निर्णायक मैच मंगलवार को पल्लेकेले में खेला जाएगा। इससे पहले श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद क्या बांग्लादेश वनडे और टी-20 सीरीज में जीत हासिल कर पाता है या नहीं।
वहीं, बांग्लादेश ने भी इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टी-20 सीरीज से शांतो को बाहर रखा गया है। उनके अलावा, बीसीबी चयन समिति ने खालिद अहमद, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद और सौम्या सरकार को टी-20 टीम से बाहर कर दिया है। उपरोक्त खिलाड़ियों की जगह चयनकर्ताओं ने मोहम्मद नईम, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन को टीम में शामिल किया है।