SA vs SL: श्रीलंका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, धनजंय डी सिल्वा बीच मैच में साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर
श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) साउथ अफ्रीका के साथ जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें पहले टेस्ट मैच के दौरान जांघ में चोट लगी। इसी चोट के चलते 79 रनों पर
श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) साउथ अफ्रीका के साथ जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें पहले टेस्ट मैच के दौरान जांघ में चोट लगी। इसी चोट के चलते 79 रनों पर खेल रहे डी सिल्वा रिटायर्ड हर्ट हो गए।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने रविवार को दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की। डी सिल्वा पहले दिन रिटायर्ड हर्ट होने के बाद एमआरआई के लिए गए थे।
Trending
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट 54 रनों पर ही खो दिए थे। इसके बाद डी सिल्वा ने दिनेश चंडीमल के साथ 131 रन जोड़े। इसके बाद उन्हें चोट लगी और वह मैदान से बाहर चले गए।
श्रीलंका ने पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 340 रनों के साथ किया था।
एसएलसी ने कहा कि डी सिल्वा दो सप्ताह के लिए मैदान से दूर रहेंगे। बोर्ड को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के साथ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। इस सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से गॉल में हो रही है।
JUST IN: Dhananjaya de Silva has been ruled out of the #SAvSL series with a thigh strain.
— ICC (@ICC) December 27, 2020
The Sri Lanka batsman, who retired hurt on 79 on Saturday, is expected to be sidelined for two weeks. pic.twitter.com/ImpQWoQrS5