पहले टी-20 में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 रन से हराया, हसरंगा ने बल्ले और गेंद से मचाया धमाल
श्रीलंका दौरे पर अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम की पहली जीत का इंतज़ार बढ़ता ही जा रहा है। दांबुला में खेले गए पहले टी-20 मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
श्रीलंका के दौरे पर अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। टेस्ट और वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को एक भी जीत नसीब नहीं हुई और अब टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दांबुला में खेले गए पहले टी-20 मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
श्रीलंका के लिए इस मैच में जीत के हीरो उनके कप्तान वानिंदु हसरंगा रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए और ये 160 रन 120 रन भी हो सकते थे लेकिन हसरंगा ने निचले क्रम में आकर तूफानी अर्द्धशतक लगाया और अपनी टीम को 160 तक पहुंचाया। हसरंगा ने 32 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए।
Trending
अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पहली पारी के बाद ऐसा लगा कि शायद श्रीलंका की टीम ने 15-20 रन कम बनाए हैं लेकिन जब अफगानिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो ये स्कोर भी पहाड़ जैसा साबित हुआ और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने अर्द्धशतक लगाया और वो एक छोर पर अकेले ही लड़ते रहे लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी भी बल्लेबाज से साथ नहीं मिला, नतीजा अफगानिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
Also Read: Live Score
श्रीलंका के लिए इस मैच में मथीशा पथिराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा दसुन शनाका ने भी गेंद से योगदान देते हुए 2 विकेट चटकाए।