Advertisement
Advertisement
Advertisement

SL vs AUS: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराया, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

Sri Lanka vs Australia ODI: श्रीलंका ने गुरुवार (16 जून) को खेले गए दूसरे वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से अनुसार 26 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 17, 2022 • 10:22 AM
SL vs AUS: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराया, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
SL vs AUS: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराया, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो (Image Source: Twitter)
Advertisement

Sri Lanka vs Australia ODI: श्रीलंका ने गुरुवार (16 जून) को खेले गए दूसरे वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से अनुसार 26 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 189 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 34 रन और कप्तान दसुन शनाका ने 34 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत श्रीलंका का स्कोर 47.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 220 रन तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला औऱ ऑस्ट्रेलिया को 43 ओवरों में जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य मिला। 

ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए, इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल,मैथ्यू कुहनेमैन ने दो-दो और मिचेल स्वेपसन ने एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 39 रन के कुल स्कोर पर एरॉन फिंच से रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। वॉर्नर ने 37 रन की पारी खेली, वहीं स्टीव स्मिथ ने 28 रन और ट्रेविस हेड ने 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 4 विकेट 19 रन के अंदर ही गिर गए।

प्लेयर ऑफ द मैच बने श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने ने तीन विकेट, डुनिथ वेलालागे ,धनंजय डी सिल्वा और दुश्मंथा चमीरा ने दो-दो विकेट अपने खाते में डाले।


Cricket Scorecard

Advertisement