Advertisement

महिला टी-20 वर्ल्ड कप : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया,आखिरी मैच में चमकीं शशिकला

मेलबर्न, 2 मार्च | करियर का अंतिम मैच खेल रही शाशिकला श्रीवर्धने (16 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से श्रीलंका ने सोमवार को यहां खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड

Advertisement
Shashikala Siriwardena
Shashikala Siriwardena (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 02, 2020 • 03:47 PM

मेलबर्न, 2 मार्च | करियर का अंतिम मैच खेल रही शाशिकला श्रीवर्धने (16 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से श्रीलंका ने सोमवार को यहां खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने श्रीवर्धने को विजयी विदाई दी। श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लोदश को आठ विकेट पर 91 रन पर रोक दिया और फिर 27 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 02, 2020 • 03:47 PM

श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।

Trending

श्रीलंका की ओर से हसीनी परेरा ने 53 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 39, कप्तान चमारी अटापटटू ने 22 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्के के सहारे 30 और अनुष्का संजीवनी ने 18 गेंदों पर दो चौकों के सहारे नाबाद 16 रनों की पारी खेली।

बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अक्तर को एक विकेट मिला।

इससे पहले, श्रीलंका ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 91 रन पर थाम दिया। बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने 39, संजीदा इस्लाम और फरजाना हक ने 13-13 जबकि रितु मोनी ने आठ रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका के लिए अपने करियर का आखिरी मैच खेल रही श्रीवर्धने ने चार विकेट लिए। श्रीवर्धने ने इस मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके अलावा अचीनी कुलासिरया ने दो और कविशा दिल्हारी ने एक विकेट लिया।
 

Advertisement

TAGS
Advertisement