Advertisement

ENGvSL: श्रीलंका ने बेहद रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से हराया,ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच

लीड्स, 21 जून (CRICKETNMORE)| अनुभवी लसिथ मलिंगा समेत अन्य गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार को खेले गए वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से पराजित किया।...

Advertisement
Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 21, 2019 • 11:33 PM

लीड्स, 21 जून (CRICKETNMORE)| अनुभवी लसिथ मलिंगा समेत अन्य गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार को खेले गए वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से पराजित किया। श्रीलंका द्वारा दिए गए 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 212 रनों पर ही सिमट गई। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका की यह दूसरी जीत है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 21, 2019 • 11:33 PM

मेहमान टीम की ओर से लसिथ मलिंगा ने चार, जबकि धनंजय डिसिल्वा ने तीन और इसुरु उदाना ने दो विकेट चटकाए। नुवान प्रदीप को एक विकेट मिला। मलिंगा को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

Trending

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक नाबाद 82 रन बनाए। उनके अलावा, जोए रूट ने 57 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका की तरह इंग्लैंड की शरुआत भी बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें मलिंगा ने पगबाधा आउट किया। 

मेजबान टीम को दूसरा झटका 26 के कुल योग पर लगा। इस बार भी अनुभवी मलिंगा ने टीम को ब्रेकथ्रू दिलाया, उन्होंने जेम्स विंस को 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। 

इसके बाद, जोए रूट ने कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई। 

शानदार गेंदबाजी कर रहे इसुरु उदाना ने इस साझेदारी को खतरनाक होने से पहले तोड़ दिया, उन्होंने मॉर्गन को 21 के निजी स्कोर पर आउट किया। कप्तान के जाने के बाद भी रूट ने अपनी लड़ाई जारी रखी। 

Advertisement

Read More

Advertisement