श्रीलंका ने रविवार (9 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड क्वालीफायर्स 2023 के फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड को 128 रनों से हरा दिया। श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में सभी 8 मुकाबले जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। दोनों ही टीम इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर चुकी हैं। 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड 23.3 ओवर में 105 रनों पर ऑलआउट हो गई। दिलशान मदुशंका को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड को 25 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। ओपनिंग बल्लेबाज मैक्स ओडाउड ने सबसे ज्यादा 33 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा ने 31 रन देकर 4 विकेट और दिलशान मदुसंका ने 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट हासिल किए।
Your #CWC23 Qualifier pic.twitter.com/hOS8uoUTEg
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2023