श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से रौंदकर जीता एशिया कप 2022, छठी बार किया ट्रॉफी पर कब्जा (Image Source: Twitter)
श्रीलंका ने रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया। यह श्रीलंका का छठा एशिया कप खिताब है। अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला गेम हारने के बाद, उन्होंने बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान और फिर पाकिस्तान को हराकर 2022 एशिया कप जीता।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान 147 रनों पर ऑलआउट हो गई।