Advertisement
Advertisement
Advertisement

हरारे टेस्ट : आखिरी दिन श्रीलंका को मिली जीत, जिम्बाब्वे को 225 रन से हराया

हरारे, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर बुधवार को हुए पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 225 रनों के अंतर से हरा दिया। मैच के आखिरी दिन श्रीलंका ने छह विकेट पर 247 के अपने पिछले दिन

Advertisement
श्रीलंका बनाम इंग्लैंड
श्रीलंका बनाम इंग्लैंड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 03, 2016 • 12:58 AM

हरारे, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर बुधवार को हुए पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 225 रनों के अंतर से हरा दिया। मैच के आखिरी दिन श्रीलंका ने छह विकेट पर 247 के अपने पिछले दिन के स्कोर पर ही अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और जिम्बाब्वे के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 412 रनों का कठिन लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 186 रन पर पवेलियन लौट गई। IN PICS: ललित मोदी की बेटी की खूबसूरती देखकर दिवाने हो जाएगें आप

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 03, 2016 • 12:58 AM

जिम्बाब्वे के लिए पहली पारी में नाबाद 102 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान ग्रीम क्रेमर दूसरी पारी में भी सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 43 रनों का योगदान दिया। क्रेमर ने मैच में कुल चार विकेट भी चटकाए, जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Trending

जिम्बाब्वे की ओर से कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर तो नहीं कर सका, लेकिन जुझारूपन का भरपूर नजारा पेश करते हुए टीम ने 90.3 ओवरों तक संघर्ष किया। PHOTOS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लिकल है परी जैसी खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएगें

श्रीलंका ने पहली पारी में कुशल परेरा (110), उपुल थरंगा (110), कौशल सिल्वा (94), दिमुथ करुणारत्ने (56) और असेला गुणारत्ने (54) की बदौलत 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने कप्तान क्रेमर की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 373 रन बनाए। इसमें पीटर मूर (79) का भी विशेष योगदान रहा।

श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में करुणारत्ने (110) और धनंजय डी सिल्वा (64) ने अहम पारियां खेलीं। वहीं श्रीलंका के कप्तान रंगना हेराथ ने मैच में सर्वाधिक छह विकेट अपने नाम किए। सुरंगा लकमाल और दिलरुवन परेरा ने पांच-पांच विकेट हासिल किए।

इस जीत के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

Advertisement

TAGS
Advertisement