Sri Lanka beat Zimbabwe by 5 wickets in first odi (Image Source: Twitter)
श्रीलंका ने पल्लेकेले में खेले गए पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे के 296 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 9 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। सीन विलियम्स ने 87 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए, वहीं रेजिस चकाब्वा ने 81 गेंदों में छह चौकों और एक चौके की मदद से 72 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए चमिका करूणारत्ने ने तीन विकेट, नुवान प्रदीपर औऱ जेफरी वेंडरसे ने दो-दो, वहीं कामिंदु मेंडिस ने एक विकेट चटकाया।