कोलंबो में खेले जा रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू को मैदान पर दर्दनाक पल झेलना पड़ा। रन लेते हुए उन्हें अचानक पैरों में खिंचाव महसूस हुआ और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। हालांकि बाद में उन्होंने फिर से बल्लेबाजी के लिए वापसी की और टीम के फैंस को राहत दी।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 12वें मुकाबले में शनिवार (11 अक्टूबर) को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कोलंबो में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 253 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हसिनी परेरा पारी की शुरुआत करने उतरीं।
लेकिन श्रीलंका के लिए बड़ा झटका उस वक्त लगा जब छठे ओवर में अट्टापट्टू रन लेते वक्त घायल हो गईं। इंग्लैंड की स्पिनर लिंसी स्मिथ की तीसरी गेंद पर अटापट्टू ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ीं। जैसे ही उन्होंने स्प्रिंट लगाया, उन्हें पैरों में खिंचाव महसूस हुआ। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंचते ही उन्होंने बैट नीचे फेंक दिया और वहीं गिर पड़ीं।