Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में खराब पिचें और खराब ट्रेनिंग व्यवस्था मिलने का आरोप लगाया,ICC से की शिकायत

लंदन, 14 जून (CRICKETNMORE)| श्रीलंका टीम के मैनेजर अशांता डे मेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी वर्ल्ड कप में खराब पिचें और खराब ट्रेनिंग व्यवस्था को लेकर शिकायत की है। वेबसाइट...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 14, 2019 • 23:19 PM
Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team (Twitter)
Advertisement

लंदन, 14 जून (CRICKETNMORE)| श्रीलंका टीम के मैनेजर अशांता डे मेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी वर्ल्ड कप में खराब पिचें और खराब ट्रेनिंग व्यवस्था को लेकर शिकायत की है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंकाई मैनेजर ने पिचों को लेकर कहा हैे कि आईसीसी इस मामले में दोहरा व्यवहार कर रही है जबकि आईसीसी ने इन सभी आरोपों को यह कहते हुए सिरे से खारिज कर दिया है कि वह किसी तरह का पक्षपात नहीं कर रही है। 

Trending


श्रीलंका के दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उसे कार्डिफ में और उसके बाद अफगानिस्तान वाले मैच में घांस युक्त पिचें मिली थीं। 

अशांता ने अंग्रेजी अखबार 'डेली मेल' से कहा, "हमने जो अभी तक नोटिस किया है कि हमारे जो चार मैच कार्डिफ और ब्रिस्टल में हुए उनमें हमें घांस युक्त विकेट मिली, लेकिन उन्हीं मैदान पर दूसरी टीमों को कम घांस वाली पिचें मिलीं जिन पर बड़ा स्कोर किया जा सकता था।"

इसके अलावा अशांता ने अभ्यास को लेकर आ रही समस्याओं के बारे में कहा, "कार्डिफ में हमें अभ्यास के लिए जो सुविधाएं मिली थीं वो भी अच्छी नहीं थीं। तीन नेट्स की जगह उन्होंने हमें दो नेट्स दिए थे। ब्रिस्टल में हमें जो होटल मिला था उसमें स्वीमिंग पूल भी नहीं था जो हर टीम के लिए काफी जरूरी होता है। ब्रिस्टल में ही पाकिस्तान और बांग्लादेश को जो होटल मिले उसमें स्वीमिंग पूल था।"

अशांता ने बताया, "हमने आईसीसी को इन सभी चीजों के बारे में चार दिन पहले लिखा है, लेकिन अभी तक हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हम तब तक आईसीसी को लिखेंगे जब तक हमें इसका कोई जबाव नहीं मिलता।"

श्रीलंका को अपना अगला मैच शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।


Cricket Scorecard

Advertisement