श्रीलंकाई टीम अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा सकी : एंजेलो मैथ्यूज
भारत के खिलाफ तीसरे वन डे मैच में 6 विकेट से मिली हार से निराश श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा है कि भारत के खिलाफ
हैदराबाद, 10 नवंबर (हि.स.) । भारत के खिलाफ तीसरे वन डे मैच में 6 विकेट से मिली हार से निराश श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा है कि भारत के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना कभी आसान नहीं था लेकिन उन्हें इसका दुख है कि उनकी टीम अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा सकी।
मैथ्यूज ने कहा, ‘‘ भारत में खेलना हमेशा कठिन था, चाहे आप तैयारी के साथ आये हैं या नहीं। यह किसी भी टीम के लिये चुनौतीपूर्ण है। भारत में ज्यादा टीमों को जीत नहीं मिल सकी है लेकिन हमें अपना स्वाभाविक खेल दिखाना चाहिये था जो हम पिछले तीन मैचों में नहीं दिखा सके।’’
Trending
उन्होंने कहा, ‘‘ यदि हम जीत हार की परवाह किये बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाते तो विश्व कप में ऊंचे मनोबल और आत्मविश्वास के साथ जा सकते थे।’’ उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों खासकर युवाओं ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। उन्होंने कहा, ‘‘ हम बार बार वे ही गलतियां नहीं दोहरा सकते। हमारी बल्लेबाजी खराब रही। पावरप्ले अहम था और हमने उसमें चार विकेट गंवाये। हम बार बार एक सी गलतियां कर रहे हैं। भारत जैसी बेहतरीन टीम के खिलाफ पाजीटिव रहना जरूरी था। इन विकेटों पर 300 से अधिक का स्कोर बनना चाहिये था।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप