Advertisement

भारत से वनडे और टी-20 सीरीज खेलकर श्रीलंकाई क्रिकेट हुआ मालामाल, कमा लिए इतने करोड़

भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में 3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खत्म हुई है। हालांकि पहले टी-20 के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुनाल पांड्या को को कोविड हो गया था जिसके बाद यह सीरीज अधर

Advertisement
Sri Lanka Cricket earns INR 107.7 crore from recent India series
Sri Lanka Cricket earns INR 107.7 crore from recent India series (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Aug 12, 2021 • 12:49 PM

भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में 3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खत्म हुई है। हालांकि पहले टी-20 के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुनाल पांड्या को को कोविड हो गया था जिसके बाद यह सीरीज अधर में लग रही थी लेकिन बीसीसीआई ने अपने तय दिन और समय के हिसाब से इस सीरीज को पूरा किया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
August 12, 2021 • 12:49 PM

अब यह खबर आ रही है कि श्रीलंकाई टीम को इस पूरी सीरीज में 107.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। अगर यह सीरीज पूरी नहीं होती तो श्रीलंका को एक बड़ा नुकसान होता।

Trending

इस आंकड़े को श्रीलंका क्रिकेट के सेक्रेटरी मोहन डी सिल्वा ने बताया। मोहन ने कहा कि डेली एएफटी से बातचीत करते हुए कहा," Future Tours Program के हिसाब से यह सीरीज केवल 3 वनडे मैचों की थी लेकिन हमारे प्रेसिडेंट शम्मी सिल्वा ने बीसीसीआई से यह आग्रह किया कि वो इसमें 3 टी-20 मैचों की सीरीज को भी जोड़े और इससे बहुत ज्यादा फायदा हुआ। यह इसलिए हो पाया क्योंकि इंडियन क्रिकेट बोर्ड से हमारे रिश्ते अच्छे हैं। हमें ब्रॉडकास्टिंग और दूसरे अधिकारों से 14.5 मिलियन मिले।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि भारतीय सरकार और बीसीसीआई ने भी इस मुश्किल हालात में सीरीज करवाकर रिश्ते को और बेहतर कर दिया।

बता दें कि वनडे सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया तो वही टी-20 सीरीज में श्रीलंका ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को 2-1 से हराया।

Advertisement

Advertisement