मुंबई इंडियंस से अलग होगा यह दिग्गज खिलाड़ी, देश के क्रिकेट बोर्ड ने दी चेतावनी
कोलंबो, 2 मई (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फिर से उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह बनानी है तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में समय बर्बाद करने के
कोलंबो, 2 मई (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फिर से उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह बनानी है तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में समय बर्बाद करने के बजाय उन्हें घरेलू क्रिकेट में लौट जाना चाहिए। 34 साल के मलिंगा ने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी मैच सात महीने पहले भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था और मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए रिटेन नहीं किया था।
इसके बाद नीलामी में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने के बाद मुंबई इंडियंस उन्हें अपना गेंदबाजी सलाहकार बनाया था।
Trending
वेबसाइट क्रिकबज ने एसएलसी के अध्यक्ष थिलांगा सुमाथिपाला के हवाले से मंगलवार को कहा, "चयनकर्ता उन्हें वापस टीम में बुलाएंगे, लेकिन उन्होंने कोई घरेलू मैच नहीं खेला है। हमारा ऐसा मानना है कि हम उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बुला सकते हैं। आईपीएल में उनके खेलने से हमें कोई परेशानी नहीं है लेकिन चिंता की बात यह है कि वह बेंच पर ही बैठे हैं।"
देखें आईपीएल 2018 के 5 सबसे लंबे छक्के, धोनी लिस्ट में हैं इस नंबर पर