Cricket Image for England vs Sri Lanka: इंग्लैंड वनडे,टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, एंजे (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सालाना कॉन्ट्रैक्ट पर खिलाड़ियों के साइन करने से मना करने के बाद इस दौरे को लेकर संशय था। लेकिन खिलाड़ी बिना कॉन्ट्रैक्ट साइन किए, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार हो गए हैं।
नुवान प्रदीप की टीम में वापसी हुई है,जो बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वहीं एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल और दिमुछ करुणारत्ने जैसे सीनियर खिलाड़ियों को सिलेक्टर्स ने इस सीरीज में भी नजरअंदाज किया है।
टीम की कमान कुसल परेरा के हाथों में ही, जिन्होंने बांग्लादेश दौरे पर टीम का नया कप्तान बनाया गया था।