पालेकेले टी-20 ()
पालेकेले, 6 सितम्बर (CRICKETNMORE): श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मंगलवार को पालेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दो टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। श्रीलंका के नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। टीम की कमान दिनेश चांडिमल के हाथों में है। पहला टी- 20: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाइव स्कोर।
वहीं आस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान स्टीवन स्मिथ भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उन्हें आराम देने के लिए बीच दौरे में स्वदेश वापस बुला लिया गया है। उनकी जगह डेविड वार्नर को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। एबी डी विलियर्स अब मचाएंगे धमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम का एलान।
टीम :