Image for हरारे टेस्ट : श्रीलंका ने ली 169 रनों की बढ़त ()
हरारे, 31 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे की टीम अपने कप्तान ग्रीम क्रेमर (नाबाद 102) के करियर के पहले शतक की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फॉलोआन बचाने में तो सफल रहा, लेकिन उनकी पहली पारी श्रीलंका से 164 रन छोटी रह गई। VIDEO: एक पैर के बिना इस खिलाड़ी ने मैदान पर किया ऐसा जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता
हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले जिम्बाब्वे की पहली पारी 373 रनों पर समाप्त हुई। जिम्बाब्वे का यह 100वां टेस्ट मैच है।
श्रीलंका ने दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए पांच रन बना लिए हैं और 169 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।