Advertisement

Road Safety Series: थरंगा और दिलशान के दम पर श्रीलंका लेजेंड्स ने हासिल की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश को 42 रनों से हराया

उपुल थरंगा (नाबाद 99) की शानदार पारी और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (3/21) की बेहतरीन गेंदबाजी से श्रीलंका लेजेंड्स ने यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में बांग्लादेश...

Advertisement
Cricket Image for Sri Lanka Legends Get Third Consecutive Victory By Defeating Bangladesh
Cricket Image for Sri Lanka Legends Get Third Consecutive Victory By Defeating Bangladesh (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Mar 11, 2021 • 12:56 AM

श्रीलंका की पारी में चमारा सिल्वा ने 24, फरवीज महरूफ ने 12, रसेल आर्नोल्ड ने एक और नुवान कुलासेकरा ने एक रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से सालेह ने एक, मोहम्मद शरीफ ने एक और कप्तान मोहम्मद रफीक ने एक विकेट लिया।

IANS News
By IANS News
March 11, 2021 • 12:56 AM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को नजीमुद्दीन और मेहराब हुसैन ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। दिलशान ने हालांकि हुसैन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। हुसैन ने 26 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए।

Trending

दिलशान ने इसके बाद हनान सरकार (2) और रफीक (4) को आउट कर बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा दी। इस बीच आर्नोल्ड ने मुसफिकुर रहमान (5) को आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया।

तेजी से रन बना रहे नजीमुद्दीन को धमिका प्रसाद ने आउट किया और बांग्लादेश की आखिरी उम्मीद भी धूमिल हो गई। धमिका ने इसके बाद सालेह को आउट कर बांग्लादेश को छठा झटका दिया। सालेह ने पांच रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दिलशान के अलावा धमिका ने दो और आर्नोल्ड ने एक विकेट लिया।
 

Advertisement


Advertisement