Advertisement
Advertisement
Advertisement

Road Safety Series: थरंगा और दिलशान के दम पर श्रीलंका लेजेंड्स ने हासिल की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश को 42 रनों से हराया

उपुल थरंगा (नाबाद 99) की शानदार पारी और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (3/21) की बेहतरीन गेंदबाजी से श्रीलंका लेजेंड्स ने यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में बांग्लादेश...

IANS News
By IANS News March 11, 2021 • 00:56 AM
Cricket Image for Sri Lanka Legends Get Third Consecutive Victory By Defeating Bangladesh
Cricket Image for Sri Lanka Legends Get Third Consecutive Victory By Defeating Bangladesh (Image Source: Google)
Advertisement

उपुल थरंगा (नाबाद 99) की शानदार पारी और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (3/21) की बेहतरीन गेंदबाजी से श्रीलंका लेजेंड्स ने यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में बांग्लादेश लेजेंड्स को 42 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की।

श्रीलंका ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और थरंगा के 47 गेंदों पर 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया।

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 138 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से नजीमुद्दीन ने 41 गेंदों पर पांच चौकों औ्र दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए, जबकि खालीद मशूद 28 और जावेद ओमर दो रन बनाकर नाबाद रहे।

इस जीत से श्रीलंका की टीम इंडिया लेजेंड्स को पीछे छोड़कर अंक तालिका में 16 अंक लेकर पहले स्थान पर आ गई है। इससे पहले, दिलशान ने सनत जयसूर्या के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन जयसूर्या चार रन के स्कोर पर रिटायर हर्ट हो गए और फिर मैदान में नहीं उतर सके।

दिलशान ने इसके बाद थरंगा के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन राजिन सालेह ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। दिलशान ने 23 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 33 रन बनाए। दिलशान के आउट होने के बाद थरंगा ने एक छोर से बल्लेबाजी संभालते हुए विस्फोटक पारी खेली। हालांकि ओवर पूरे होने के कारण वह शतक नहीं बना सके।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement