भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम का किया ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को पहली बार टीम में मिली जगह
भारत के खिलाफ 2 अगस्त से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने 16 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है।
टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद श्रीलंका भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। भारत ने इस वनडे सीरीज के लिए पहले ही टीम की घोषणा कर दी थी। अब श्रीलंका ने वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। चरित असलंका (Charith Asalanka) को भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में श्रीलंका का कप्तान बनाया गया है।
अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करने वाले 24 वर्षीय निशान मदुष्का को टीम में जगह दी गयी है। दुष्मंथा चमीरा, जो ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण (respiratory infection) के कारण टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए थे वो वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। इसके अलावा नुवान तुषारा भी नहीं खेलेंगे, जो द्विपक्षीय मैचों की शुरुआत से पहले ट्रैनिंग के दौरान अंगूठे में फ्रैक्चर करवा बैठे थे। दासुन शकाना के चोट के कारण बाहर होने के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो जानें के बाद श्रीलंका की कप्तानी करने वाले कुसल मेंडिस भी टीम का हिस्सा हैं।
Trending
Sri Lanka ODI squad for India Series #SLvIND pic.twitter.com/FRVzXGyOoW
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) July 30, 2024
श्रीलंका टीम भारत के खिलाफ 2 अगस्त को पहला वनडे, 4 अगस्त को दूसरा वनडे और तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेलेगी। ये तीनों मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस वनडे सीरीज में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे। दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद दोनों पहली बार ये फॉर्मेट खेलते हुए दिखाई देंगे।
भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।