पाक-श्रीलंका का दूसरे वनडे मैंच अब 26 अगस्त को हमबनटोटा में होगा
पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच चल रही तीन एकदिवसीय अंर्तराष्ट्रीय श्रृखंला का दूसरा
हमबनटोटा/नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.) । पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच चल रही तीन एकदिवसीय अंर्तराष्ट्रीय श्रृखंला का दूसरा मैंच भारी बारिश के चलते कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम की जगह अब तय समय से एक दिन पहले हमबनटोटा में खेला जाऐगा।
पाक-श्रीलंका के दूसरे एकदिवसीय मैंच के लिए चुना गया कोलंबो का प्रेंमदासा स्टेडियम बारिश के चलते पाकिस्तान की मेजबानी नहीं कर सकता, क्योंकि 48 घंटे हुई बारिश से मैदान खेलने लायक नहीं रह गया। अनुमानत: इसे पूरी तरह खेलने लायक बनाने में काफी समय लग जाऐगा, जिसके यह मैच एक दिन पहले मंगलवार को हमबनटोटा में खेला जाना तय हुआ है। लेकिन इसके साथ ही बुधवार का दिन भी रिर्जव रखा गया है।
Trending
श्रीलंका क्रिकेट इससे पहले मैंच को दामबूला में आयोजित कराना चाहता था जहां श्रृखंला का तीसरा व अंतिम मैंच खेला जाना है लेकिन टेन स्पोट्स के साथ बोर्ड ब्रॉडकास्ट अनुबंध के अनुसार हमबनटोटा के नाम पर मोहर लगायी गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप