इस समय श्रीलंका क्रिकेट के लिए कुछ भी सही होता हुआ नहीं दिख रहा है। श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी लगातार संन्यास लेते जा रहे हैं और अब इसी कड़ी में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ चुका है। भानुका राजपक्षे के अचानक संन्यास का ऐलान करने के बाद अब एक और खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
जी हां, अब श्रीलंका के 30 साल के होनहार क्रिकेटर दानुष्का गुणथिलका (Danushka Gunathilaka) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, इस बल्लेबाज ने एक हफ्ते पहले ही अपनी रिटायरमें का लेटर बोर्ड को दे दिया था। गुणथिलका ने ये फैसला खेल के छोटे प्रारूप पर ध्यान देने के लिए लिया है।
रिटायरमेंट से पहले गुणथिलका ने श्रीलंका के लिए आठ टेस्ट मैच खेले हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि श्रीलंकाई क्रिकेट ने आज ही (7 दिसंबर) गुणाथिलका, कुसल मेंडिस और निरोशन डिकवेला पर लगाया गया बैन हटाया था। ऐसे में गुणथिलका का ये फैसला सच में हैरान करने वाला है।