Danushka gunathilaka
लगी आकाश चोपड़ा की नजर! जिस शॉट की तारीफ की उस पर ही आउट हो गए गुनाथिलका, देखें Video
IND vs SL 3rd T20: भारत श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है, जिसे बल्लेबाज़ों ने बिल्कुल ही गलत साबित किया है। इसी दौरान लंकाई टीम की इनिंग की शुरूआत में एक घटना ऐसी भी देखने को मिली, जब कमेंट्री बॉक्स में बैठे आकाश चोपड़ा की नज़र श्रीलंकाई बल्लेबाज़ को लगी और वह शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गया।
श्रीलंका के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए निसांका और गुनातिलका की जोड़ी मैदान पर उतरी थी। भारत के लिए पहला ओवर मोहम्मद सिराज करने आए थे। सिराज की आग उगलती गेंदों के आगे निसांका बिल्कुल ही बेबस नज़र आए, लेकिन उन्होंने जैसे-तैसे पांचवीं बॉल पर एक रन ले ही लिया। तभी गुनातिलका को स्ट्राइकएंड पर आते देखकर कामेंट्री बॉक्स में बैठे आकाश चोपड़ा ने बल्लेबाज़ के पुल शॉट की तारीफ कर दी, जिसके बाद इस मैच में अपना पहला बॉल फेस कर रहे गुनातिलका पुल शॉट खेलते हुए ही आउट हो गए।
Related Cricket News on Danushka gunathilaka
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago