श्रीलंका क्रिकेट ने गुणाथिलका, मेंडिस और डिकवेला पर लगाया बैन ,किया एक करोड़ रुपये का जुर्माना
श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार (30 जुलाई) को दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka), कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर एक साल का और घरेलू क्रिकेट खेलने पर छह...
श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार (30 जुलाई) को दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka), कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर एक साल का और घरेलू क्रिकेट खेलने पर छह महीने का मैन लगा गिया था। इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर कोरोयावायरस प्रोटोकॉल का उलंघ्घन किया था।
श्रीलंका क्रिकेट ने इस मामले में जांच के लिए पांच सदस्य कमेटी का गठन दिया था। जिन्होंने इन तीनों खिलाडडियों पर दो साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर बैन लगाने का सुझाव दिया था।
Trending
श्रीलंका क्रिकेट ने तीनों खिलाड़ियों के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर एक साल का बैन लगाया और बाकी एक साल के बैन को दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। ऐसे में अगर आगे यह खिलाड़ी किसी नियम का उलंघ्घन करते हैं तो उनपर दोबारा गाज गिर सकती है।
इसके अलावा गुणाथिलका, मेंडिस और डिकवेला पर एक करोड़ श्रीलंकन रुपये यानी करीब 37.40 लाख भारतीय रुपये का जुर्माना हुआ है।
Sri Lanka has banned D Gunathilaka, K Mendis and N Dickwella for one year from intl cricket and half year from domestic cricket
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 30, 2021
.
.#srilankacricket #cricket #ENGvSL #srilanka pic.twitter.com/jiBPeUXEBa
बता दें कि यह तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बायो-बल तोड़कर डरहम की सड़कों पर सिगरेट पीते हुए कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद श्रीलंकाई बोर्ड ने तीनों को सस्पेंड कर दिया था।
गुणाथिलका पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं। 2017 में दुराचार के लिए उनपर छह मैच का बैन लगा था। इसके बाद 2018 में उनपर कथित यौन शोषण से जुड़े मामले में आरोप लगा था। इसके अलावा जुलाई 2020 में मेंडिस एक 64 वर्षीय शख्स के एक्सीडेंट के मामले में गिरफ्तार हुए थे।