इंग्लैंड के हाथों शनिवार (5 नवंबर) को मिली हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम को रविवार को वापस अपने देश रवाना हो गई, लेकिन बांए हाथ के बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) टीम के साथ नहीं गए। खबरों के अनुसार दनुष्का गुनाथिलका को कल सिडनी में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के बार यह कार्रवाई हुई है।
बता दें कि गुणाथिलका टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे। लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पहले राउंड में ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। नामिबिया के खिलाफ हुए पहले मैच में वह टीम का हिस्सा थे। गुनाथिलका की जगह अशीन बंडारा को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने गुनाथिलका को वापस श्रीलंका भेजने की बजाए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रखा हुआ था।
Sri Lanka cricketer Danushka Gunathilaka has been arrested in Sydney yesterday for rape. Sri Lanka team left home without him this morning. Gunathilaka was injured three weeks ago and replaced by Ashen Bandara. But team management kept him with the squad without sending him home.
— Rex Clementine (@RexClementine) November 6, 2022
यह पहली बार नहीं है जब गुनाथिलका पर रेप का आरोप लगा है। इससे पहले 2018 में श्रीलंका में नॉर्वे की एक महिला ने उनपर रेप का आरोप लगाया था। लेकिन बाद में पुलिस ने गुनाथिलका की की संलिप्तता को खारिज किया था।