Cricket Image for 'पोलार्ड ने वीडियो देखने के बाद मुझसे माफी मांगी', बदकिस्मती से आउट होने के बाद (Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंका को एंटीगा में खेले गए पहले वनडे मैच में 8 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन इस मैच में दनुष्का गुनाथिलका जिस तरह से आउट हुए उसने सभी को हैरान करके रख दिया। हालांकि, अब मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने उनसे माफी मांगी है।
दनुष्का को फील्डिंग में रुकावट पैदा करने के चलते अंपायर ने आउट करार दे दिया था। मगर अब खुद गुनाथिलका ने मैच के बाद ये खुलासा किया है कि पोलार्ड मैच के बाद उनके पास आए और उनसे माफी मांगी।
दानुष्का गुणाथिलके ने न्यूजवायर से बातचीत के दौरान बताया, "पोलार्ड मेरे पास आए और उन्होंने माफी मांगी, उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने उस समय ठीक से नहीं देखा था और वीडियो देखने के बाद ही उन्होंने महसूस किया कि मुझे कुछ नहीं करना चाहिए था।"