BAN vs SL 1st Test: एंजेलो मैथ्यूज ने ठोका शतक, श्रीलंका ने पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 258 रन (Image Source: Twitter)
Bangladesh vs Sri Lanka 1st Test: एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 114) के शानदार शतक के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए लिए हैं। मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल (34 रन) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही औऱ 23 रन के कुल स्कोर पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 66 रन पर ओशादा फर्नांडो भी आउट होकर।
कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए लिए 92 रन जोड़े। मेंडिस ने 132 गेंदों में 54 रन बनाए। मैथ्यूज ने पहले दिन के अंत तक एक छोर संभाले रखा और अपना 12वां टेस्ट शतक जड़ा।